पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में रविवार को 68 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। दिन के एक बजे तक 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी। पाकुड़ कंट्रोल रुम से पाकुड़ के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी चुनाव पर नजर बनाये हुए थे। वहीं गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय कंट्रोल रुम में दुमका के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी ने हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पाकुड़ को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया है। कुछ स्थानों पर देर से मतदान शुरू होने की रिपोर्ट की जानकारी निर्वाचन आयोग ने मांगी है।