♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच की केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि झारखंड के लोगों की मूल पहचान खतियान ही है। राजू महतो ने कहा एक साजिश के तहत झारखंड विरोधियों ने खतियान को मिटाने की कोशिश की, जिसे आदिवासी मूलवासी जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। राजू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियान की मांग को विधानसभा में लागू करने की घोषणा की है। इस घोषणा का झारखंड की आदिवासी मूलवासी जनता स्वागत करती है। उन्होंने कहा, खतियान आधारित स्थानीय नीति को नियोजन शिक्षा, ठेका, माइनिंग,लीज एवं अन्य व्यवसायिक कार्याे में भी लागू किया जाए। राजू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि खतियान लागू करने का सिर्फ घोषणा ही नहीं करें, बल्कि इसे लागू करें और आदिवासी मूलवासी जनता को लाभान्वित भी करें। महासचिव रंजीत उराँव ने कहा कि खतियान की मांग आदिवासी मूलवासी जनता की आत्मा की पुकार है। इसके साथ धोखाधड़ी करने वाले नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक, प्रवक्ता सुबोध दांगी, केंद्रीय सचिव प्रवीण सहाय, महिला अध्यक्षा विनीता खलखो, केंद्रीय सदस्य एरेन कच्छप,केंद्रीय सदस्य मंगेश्वर उरांव, सुशील मुंडा गोपाल महतो,चंद्रशेखर भगत,मोनिका देवी, हरि साहू, मोहन महतो,राजकिशोर महतो आदि मौजूूद थे।