♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र में बी.एड, फर्स्ट ईयर की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। टीआरएल संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो (डॉ) गौरी शंकर झा ने बताया कि 16 सितम्बर से शुरू हुई इस परीक्षा में संघमित्रा बीएड कालेज और शास्वत बीएड कालेज के छात्र शामिल हुए।
छात्रों ने कहा कि पूरे परीक्षा के दौरान वीक्षकों का व्यवहार बहुत ही सरल व सहयोगात्मक था। सभी पेपर के प्रश्न पत्र भी न तो काफी जटिल थे और न ही आसान। छात्रों ने कहा कि पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछे गए थे।
गौरतलब है कि पूरे परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया। परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में टीआरएल के समन्वयक डॉ हरि उराँव, किशोर सुरीन, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ उपेन्द्र कुमार, करम सिंह मुण्डा, शकुन्तला बेसरा, प्रेम मुर्मू, राजकुमार बास्के, बीरेन्द्र उराँव, गुरुचरण पूर्ति, रमाकांत महतो, जय प्रकाश उराँव, पप्पू बांडों, और धरमा मुंडा की भूमिका अहम रही।