♦Laharnews.com Desk♦
महाराष्ट्र के उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना को लेकर बड़ा निर्णय दिया है। इस निर्णय से उद्धव ठाकरे को जोरदार झटका लगा है। वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे गुट का वह सपना भी फिलहाल टूट गया है, जिसमें शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का सपना देखा जा रहा था। बहरहाल EC ने उद्धव और शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल से रोक दिया है। दोनों गुट को चुनाव आयोग की तरफ से शिवसेना से जुड़े नाम और चुनाव चिन्ह चुनने का अधिकार दिया है। आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और बाण को फ्रीज कर दिया है. चुनाव आयोग ने उद्धव और शिंदे गुट से 10 अक्टूबर को 1 बजे तक अपनी तरफ से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह से जुड़े तीन-तीन विकल्प देने को कहा है।