♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गयी है। इस सिलसिले में केन्द्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। झारखंड के मुख्य सचिव सहित अन्य लोगों को भी इस बारे में केन्द्र से पत्र भेजा गया है। सभी अधिकारी 3 सालों 2019 ,2020 और 2021 की रिक्तियों के विरुद्ध आईएस के पद पर प्रोन्नत हुए हैं। लंबे समय से वे प्रोन्नति की राह देख रहे थे ।






Who's Online : 0