50 हजार ग्रामीणों को मिली राहत
सोनाहातु मिलन चौक पथ स्थित हरीन गांव के बीच भूमि विवाद होने के कारण पथ निर्माण का कार्य वर्षां से अधूरा पड़ा हुआ था। पथ के अधूरा पडे़ रहने से सोनाहातु पूर्वी क्षेत्र के सात पंचायतों के करीब 50 हजार ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय सोनाहातु आनेजाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पथ के निर्माण में विधायक की भूमिका की क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी सराहना की है।
सोनाहातु : सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने सोनाहातु-मिलन चौक पथ स्थित हरीन गांव के बीचोबीच विवादित पथ का निर्माण तीखी धूप में खुद खड़े रह अपनी निगरानी में कराया। विधायक अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ विवादित स्थल पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया। लेकिन एकबार फिर पूर्व की तरह गांव के विश्वनाथ महतो और उनके परिवार के सदस्यों ने सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया और निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया। लेकिन जनहित से जुड़े इस सड़क निर्माण के विरोध का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। विरोध को दरकिनार करते हुए विधायक अमित महतो सुबह से देर रात सड़क निर्माण के कार्य में समर्थकों के साथ डटे रहे। उन्हांने कहा कि उनके लिए जनहित सर्वोपरि है और इस मामले पर वह हार मानने वाले नहीं हैं। अंततः देर रात तक डटे रह कर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराया।