♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार मिंज और कम्प्यूटर ऑपरेटर परमानंद कुमार को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ को 20 हजार रुपये और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। रिश्वत की यह राशि शिकायकर्ता अशफाक अंसारी से ली जा रही थी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद वहां हड़कंप मच गया। बीस सूत्री की होने वाली बैठक में रद्द हो गयी। बैठक में शामिल होने के लिए आए अधिकारी भी वापस लौट गये। आरोप है कि 15वें वित्त आयोग से अनुशंसित पंचायत समिति मद से संचालित नवाडीह गांव में वर्ष 2021-22 में नाली निर्माण योजना के नाम पर लाभुक से रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसी दौरान नारी निवासी अशफाक अंसारी द्वारा बीडीओ अनिल मिंज को 20 हजार रुपये तथा कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।