हेमंत सोरेन का पूर्व की भाजपा सरकार को 5 मंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश

♦Laharnews.com Correspondent♦
  रांची: झारखंड ही हेमंत सोरेन सरकार ने तत्कालीन रघुवर दास सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को पी.ई (प्राथमिक जांच) दर्ज करने का आदेश दिया है।
जिन मंत्रियों के खिलाफ पीई दर्ज करने का आदेश दिया गया है, उनमें अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम शामिल है। इनमें चार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं जबकि लुईस मरांडी इस बार चुनाव हार गयीं। हेंमंत सोरेन ईडी की जांच में घिरे हैं ऐसे में अब पूर्व मंत्रियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई को बदले की कार्रवाई कहा जा रहा है।
एसीबी से मांगी गयी थी रिपोर्ट
इस पूरे मामले में पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य और अन्य के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से एसीबी से रिपोर्ट मांगी गई थी। एसीबी की तरफ से पेश की गयी रिपोर्ट में आरोप की सत्यापन की पुष्टि करते हुए उनके विरुद्ध अलग-अलग पी.ई दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी थी जिस पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने सहमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *