♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के 22वें स्थापना दिवस समारोह से इसबार राज्यपाल रमेश बैस ने दूरी बनाए रखी। समारोह में राष्ट्रपति के नहीं शामिल होने पर राज्यपाल को समरोह का मुख्य अतिथि बनाया गया था। लेकिन वह भी समारोह में नहीं आये। पहली बार ऐसा हुआ है, जब मुख्य अतिथि इस राजकीय स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। उनकी जगह झामुमो सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को मुख्य अतिथि बनाया गया।
समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा लीज को लेकर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी और मनी लाउंड्रिंग तथा अवैध खनन केस में ईडी का समन दो प्रमुख कारण है जिसकी वजह से राज्यपाल ने मंच से दूरी बनाई।
हालांकि आज ही सुबह धरती आबा बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मंच साझा किया था। रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करने भी दोनों पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि चूंकि वो राष्ट्रपति का कार्यक्रम था और वहां राज्यपाल और सीएम की एक साथ मौजूदगी हैरानी की बात नहीं है लेकिन राजकीय समारोह में राज्यपाल का शामिल नहीं होना जरूर बड़ी बात है और इस पर सियासी गलियारों में चर्चा भी हो रही है।