कोडरमा : कोडरमा जिले में सड़क सुरक्षा के सिलसिले में की गयी समीक्षा बैठक में 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर की गई बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जिले में 12 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मुख्य स्थानों पर फ्लैक्स लगाकर एम्बुलेंस का नम्बर, दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चालक का एलकॉहल जांच, गति सीमा से अधिक चलने वाले वाहनो की जांच, ऑवरलॉडिंग की जांच, दो पहिया सहित चार पहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट की जांच आदि की रिपोर्ट 15 दिन में उपायुक्त को उपलब्ध करायें। बैठक में किया गया कि राजमार्ग और रष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएंगे। उपायुक्त ने जिले के सभी लोगो़ं एवं पदाधिकारियों से अपील की कि दुर्घटना प्रभावित लोगां की तत्काल मदद करें। घायल व्यक्ति को आप सबों की मदद से बचाया जा सकता। सभी अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं दें और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हे ट्रेफिक नियमां की जानकारी दें। इस बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, आदि मौजूद थे।