प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन, अमेरिका सहित दुनिया के कुछ अन्य देशों में कोरोना के नये वैरिएंट से लोगों के संक्रमित होने के मद्देनजर भारत में इसे रोकने के लिए आज अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से कई आदेश दिये गयेे। पीएमओ की ओर सेजारी एक बयान के मुताबिक मोदी न अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी कीसलाह दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन, अमेरिका सहित दुनिया के कुछ अन्य देशों में कोरोना के नये वैरिएंट से लोगों के संक्रमित होने के मद्देनजर भारत में इसे रोकने के लिए आज अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से कई आदेश दिये गयेे। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी न अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी कीसलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने सभी स्तरों पर उपकरणों, प्रक्रियाओं और मानव संसाधनों के मामले में तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंनेराज्यों को
ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया।