भारतीय सुरक्षा बालों ने जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है। ये 4 आतंकी भारी हथियारों के साथ ट्रक में छिप कर कहीं जा रहे थे। इसी बीच खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने ट्रक को रोकने की , जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। बाद में सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों से ट्रक को ही उड़ा दिया और 4 आतंकी मारे गये। ट्रक का चालक फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख की सुरक्षा पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक