♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने के बाद मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल रांची स्थित होटवार जेल से बुधवार को बाहर निकल गयी। कोर्ट के आदेशानुसार पूजा सिंघल जेल से बाहर आने के बाद झारखंड में नहीं रहेंगी। पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कोर्ट में यह बता कही है। पूजा सिंघल गुरुवार को दिल्ली जा सकती हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को बेटी की बीमारी और उसकी देखभाल के आधार पर जमानत दी गयी है। अंतरिम जमानत की अवधि में पूजा सिंघल को दिल्ली/एनसीआर में ही रहना होगा। वह दिल्ली/एनसीआर से बाहर नहीं जा सकती। गौरतलब है कि ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था। 25 मई को लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को जेल भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में बेटी की बीमारी और उसकी देखभाल का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।