♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: जयपाल सिंह मुण्डा की 120वीं जयन्ती के अवसर पर रांची में उम्मीद फाउण्डेशन की ओर से झारखंड आन्दोलनकारी और झामुमो के रांची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू को सम्मानित किया गया। उन्हें जयपाल सिंह मुण्डा समाज रत्न-2022 सम्मान राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रदान किया। सम्मानित किये जाने के बाद रांची विवि के भूगोल विभाग मंे भी उनका शानदार स्वागत किया गया।
मौके पर डॉ मेहता ने कहा-मेरे काम और सम्मान से आने वाली पीढ़ी के नवयुवकों को समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी।
प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ हेमलाल मेहता समाज के लिए रोल मॉडल हैं। हर वक्त समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। झारखंड आंदोलन में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
प्राध्यापक डॉ रीझू नायक ने कहा कि एक रोल मॉडल वह होता है जो जीवन, मूल्यों और जीवन शैली को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। अब समय आ गया है कि हम युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास हो और युवाओं के अनुकरण के लिए जीवन के अच्छे मानक स्थापित करें।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय आनन्द नायक, डॉ तारकेश्वर महतो, डॉ बबलू राम, डॉ रिंकू शाही, रोहित कुमार महतो, नवल किशोर, गुलाम सादिक, अनिमा रूंडा के अलावा छात्राएँ व शोधार्थी मौजूद थे।