डॉ अरविंद चरण मंगल को Best Nephrologist of the year – Jharkhand – 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ अरविंद को यह सम्मान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और स्वास्थ्य सेवा में बेहतरीन योगदान के लिए worldwide Achiever की तरफ से 19 जनवरी को दिल्ली में आयोजित healthcare leaders summit and Award 2023 में प्रेमजीभाई सोलंकी, लोकसभा सांसद एवं अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों प्रदान किया गया। डॉ. अरविंद चरण मंगल, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सनाईकुटी गांव के निवासी हैं और हो जनजाति से हैं। डॉ अरविंद वर्तमान में रांची के बरियातू स्थित मां रामप्यारी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कार्यरत हैं।
डॉ अरविंद चरण मंगल को Best Nephrologist of the year – Jharkhand – 2023 सम्मान
