निवेशकों के हितों को देखते हुए दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को रद्द कर दिया हैं। अब निवेशकों को एफपीओं में लगाये गये पैसे वापस कर दिये जाएंगे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है। यानी कंपनी निवेशकों के पैसे लौटाएगी।
अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से जारी बयान में कहा गया, कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में अपने ग्राहकों के हित में निर्णय लिया कि 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को नहीं लाएगी।