♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह झारखंड के नये डीजीपी बनाये गये हैं। राज्य के गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। वह डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके नीरज सिन्हा की जगह लेंगे।
यूपीएससी से राज्य सरका को मिले थे तीन नाम
यूपीएससी ने नीरज सिन्हा के बाद डीजीपी बनाने के लिए तीन नाम झारखंड सरकार को भेजे भेजे थे। इन तीन नाम में सीबीआई में प्रतिनियुक्त 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के आईपीएस रेल एडीजी अनिल पालटा थे। वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना था। बताया जा रहा था कि नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था। ये राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, रेल में सेवाएं दे चुके हैं।