♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : केन्द्रीय सरना समिति ने राज्य सरकार से रांची के मोरहाबादी स्थित इंद जतरा स्थल में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है। इस सिलसिले में समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड सरकार के अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा।
आदिवासी नवयुवक संघ सरना समिति के महासचिव विशाल मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज को बचाने के लिए एक चटाई पटिया में बैठने की जरूरत है। इस मौजा में सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण हमारा सामाजिक बैठक में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय सरना समिति के बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज एक जगह नहीं बैठने के कारण आदिवासी समाज बिखराव की स्थिति में है। सरकार को आदिवासी समाज के लिए सभी टोले मोहल्ले में आदिवासियों के लिए सामुदायिक भवन या धूमकुड़िया का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना हेमरोम, महावीर उरांव, प्रदीप कच्छप, रंजीत उरांव, नवीन हेंब्रोम संतोष टोप्पो, हीरू संवासी आदि उपस्थित थे।
केन्द्रीय सरना समिति ने जतरा स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की,मंत्री को मांगपत्र सौंपा
