♦Laharnews.com ♦
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते की यह वृद्धि 1 जनवरी-2023 के प्रभाव से लागू होगी। इस सिलसिले में केन्द्रीय कैबिनेट पेश प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
सरकार के मुताबिक, कैबिनेट ने शुक्रवार को एक जनवरी 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस बढोतरी के बाद डीए अब बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि केन्द्रीय वेतनमान जिन राज्यों में लागू है वहां के राज्य कर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा। लेकिन इससे पहले उस राज्य के कैबिनेट को महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी देनी होगी।