यूपी : अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावर पकड़े गये, राज्यभर में हाई अलर्ट

♦Laharnews.com ♦
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज के काल्विन अस्पताल कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंक कर अतीक और असरफ की हत्या कर दी। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अपराधी मीडियाकर्मी के वेश में आये थे। अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर उस समय हत्या की जब वे मीडिया के सवालों का जबाव दे रहे थे। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीर से लेते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। अतीक और असरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस इन जिलों में फ्लैग मार्च कर रही है।

अतीक के वकील ने कहा
माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना मेरे सामने हुई है। अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चलते थे तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने पास से गोली मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *