♦Laharnews.com ♦
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान शहीद शहीद हो गये, जबकि ड्राइवर की भी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। जिस वाहन से जवान क्षेत्र में गए थे उसके परखच्चे उड़ गए। शहीद जवानों के शव भी बिखड़े हुए देखे गए। जानकारी के अनुसार बुधवार दिन के 11 बजे यह मुठभेड़ की घटना हुई। अरनपुर के जंगलों में, गाड़ी को किराये पर लिया गया था। 50 किलो की आईडी से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था। इस बीच मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में शहीद जवानों को श्रद्वांजलि दी गयी। सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से बात की है और कहा कि नक्सलियों के सफाये के लिए केन्द्र राज्य को पूरी मदद करेगा।