♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के एक निर्णय से विश्वविद्यालयों में संविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में कार्यरत संविदा सहायक प्राध्यापकों ने हेमंत सरकार द्वारा कैबिनेट में 57,700 रुपये प्रतिमाह मानदेय की स्वीकृति देने पर हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया है। झारखंड सरकार के इस निर्णय पर सहायक प्राध्यापकों ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ व मिठाइयाँ खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही संकाय के नौ विभाग के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के बीच भी मिठाइयाँ बाँटी गयीं। प्राध्यापकों ने कहा कि सरकार का निर्णय काफी अहम है। इसे झारखंड के हित में लिया गया निर्णय बताया गया। खुशी जाहिर करने वालों में मुख्य रूप से टीआरएल संकाय के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ दमयन्ती सिन्कू, डॉ दिनेश कुमार, डॉ राकेश किरण, अनुराधा मुण्डू, डॉ नरेन्द्र कुमार दास, डॉ उपेन्द्र कुमार, रमाकांत महतो, जय प्रकाश उराँव, बीरेन्द्र उराँव, शकुन्तला बेसरा, गुरूचरण पूर्ति, डॉ नकुल कुमार, अबनेजर टेटे आदि शामिल हैं।