♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले करीब 10 घंटे तक ईडी ने उनसे पूछताछ की और इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी रात करीब 9.50 बजे हुई। उन्हें पूछताछ के लिए आज दूसरी बार बुलाया गया था।
ईडी ने दस्तावेज में हेराफेरी कर सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिलेमें 13 अप्रैल को छविरंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर छापा मारा था। मौजूदा समय में वह समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं। गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया गया।