♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : जमीन घोटाला मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की न्यायिक हिरासत की अवधि 25 मई तक के लिए ईडी कोर्ट ने बढ़ा दी है। मंगलवार को उनकी हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई अब 25 मई को होगी। आईएएस अधिकारी छवि रंजन पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों पर दबाव डालकर फर्जी कागजात के आधार पर सेना की जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इस सिलसिले में अंचल कार्यालय के सीआई समेत कई जमीन दलालों को ईडी नेगिरफ्तार किया था।
जमीन घोटाला : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की न्यायिक हिरासत की अवधि 25 मई तक बढ़ी






Who's Online : 0