♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में माओवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार की देर शाम नेपाल से हुई है। पहले उसे नेपाल से दिल्ली लाया गया। वहीं उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची ले आया गया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपए और एनआईए ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
दिनेश गोप नेपाल में वेशभूषा बदल कर रह रहा था। दिनेश गोप पर ठेकेदारों, कारोबारियों को धमकाकर लेवी और रंगदारी वसूलने तथा लेवी के रुपयों से अपने सहयोगियों के माध्यम से निवेश कराने सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने 30 जनवरी 2022 को दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया था।