प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित अन्य लोगों की संपत्ति जब्त की है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 52.24 करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक कुर्क की गई है। इसमें मनीष सिसोदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य लोग शामिल हैं।
बताया गया है कि कुर्क संपत्ति में मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की 02 अचल संपत्ति हैं। इसके अलावा राजेश जोशी व चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के भूमि और फ्लैट शामिल हैं। इसके साथ गौतम मल्होत्रा के भी कुछ जमीन और फ्लैट बताए जा रहे हैं।
अबतक 128.78 करोड़ रुपए की हुई कुर्की
कुर्की में 44. 29 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है. इसमें मनीष सिसौदिया के 11.49 लाख रुपए, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 16.45 करोड़ रुपए और अन्य के बैंक खातों में पड़े हुए हैं। आज की कार्रवाई शराब घोटाला मामले में जारी किया गया दूसरा कुर्की आदेश है। पहला कुर्की आदेश 76.54 करोड़ रुपये की अचल/चल संपत्तियों का दिया गया था। इसमें विजय नायर, समीर महंद्रू, अमित अरोड़ा, अरुण पिल्लई और अन्य लोग शामिल थे।
ईडी की कार्रवाई : मनीष सिसोदिया की सम्पत्ति जब्त
