♦Laharnews.com Correspondent♦
लद्दाख स्थित लेह के केरी में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सेना के जेसीओ सहित सेना के 9 जवान शहीद हो गये, जबकि जख्मी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेह के पास मौजूद केरी गांव में शनिवार (19 अगस्त) को शाम साढ़े 6 बजे सेना का वाहन खाई में गिर गया।
लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने बताया कि केरी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवानों की जान चली गई जब उनका वाहन खाई में गिर गया। घटना में कई अन्य घायल हैं। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास केरी की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।