’खेलो झारखंड’ में एलईबीबी उच्च विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

♦Laharnews.com Correspondent♦

 रांची : ’खेलो झारखंड’ में एलईबीबी उच्च विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल के अंडर-14 वर्ग में लंबी कूद में रोहन उरांव प्रथम, ऊंची कूद में सुमेर मुंडा प्रथम , 100 मीटर रेस में मो फरहान द्वितीय, 100 मीटर रेस में सुष्मिता कुमारी द्वितीय , खो- खो बालक की टीम द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा अंडर-17 कबड्डी बालक की टीम सेमीफाइनल तक क्वालीफाई करने में कामयाब रही। बच्चों की इस बेहतरीन प्रदर्शन और सफलता पर खेल शिक्षक नितेश कुमार ने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और दूसरे से सीख लेकर अच्छा करने की भावना का विकास होता है। बच्चों में नैतिकता का ज्ञान होना भी जरूरी है। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *