♦Laharnews.com ♦
नयी दिल्ली : छापेमारी और लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने आज तड़के छापेमारी शुरू की थी। संजय सिंह आप से राज्यसभा सदस्य हैं। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद देरशाम तक ईडी उन्हें ले जाने की तैयारी कर रही थी। संजय सिंह के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई को आप ने राजनीतिक बताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी।
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले करीब 15 महीनों से बीजेपी एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है।
ईडी की कार्रवाई को लेकर अन्य विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्ली शराब नीति मामले में ही ईडी और सीबीआई उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।