इजरायल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से पहले संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित टेररिस्ट ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगा दिया। लश्कर ने ही 26/11 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने हमसे ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया था, लेकिन इजराइल ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठनों की इजराइल की सूची में शामिल करने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया है।’ इजरायल के इस कदम से समझा जा रहा है कि इजरायल भी भारत से यह उम्मीद रखता है कि भारत भी हमास को आतंकी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित करेगा।