♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची — झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ है। छापेमारी में नोटों से भरी कई बड़ी अलमारियां मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर ट्वीट कर दिया है।
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के झारखंडए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इनके और इनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश की बरामदगी हुई है। छापेमारी की कार्रवाई बुधवारए 6 दिसंबर को शुरू हुई थीए और अभी भी जारी है। आज रांची के उनके आवास पर भी छापेमारी चल रही है। कांग्रेस सांसद के ठिकानों इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं कि अभी तक इनकी गिनती पूरी नहीं हो पाई है। नोट गिनते.गिनते नोट गिनती वाली मशीनें भी गर्म होकर खराब हो गयी हैं। आयकर विभाग बड़ी.बड़ी मशीनों के जरिए नोटों की गिनती कर रहा है।
पीएम मोदी ने शेयर की रेड की फोटो
रेड के फोटो सामने आने के बाद इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस रेड की तस्वीर और खबर को ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा—
देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें से जो लूटा हैए उसकी पाई –पाई लौटानी पड़ेगीए ये मोदी की गारंटी है।
आयकर विभाग की टीम ने ये छापे झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास पर मारे हैं। इसके अलावा विभाग की कुछ टीमें राज्य के रांची और लोहरदगा में भी उनकी कंपनी से जुड़े प्रतिष्ठानों में कार्रवाई कर रही हैं। ओडिशा के संबलपुरए बोलांगीरए टिटिलागढ़ए बौधए सुंदरगढ़ए राउरकेला और भुवनेश्वर में भी रेड की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ठिकाने पर छापा पड़ा है।
ओडिशा के बोलांगीर में रुपयों की गिनती में 30 से अधिक बैंक कर्मी लगे हुए हैं। नोट गिनने के लिए आठ से अधिक मशीनों का इस्तेमाल हो रहा हैण् नोटों से भरे करीब 150 बैग बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाए जा चुके हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी रांची में प्रेसवार्ता कर तत्काल सीएम से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा आईटी रेड में छापेमारी में बरामद हुई राशि के तार बहुत दूर तक जुड़े हुए हैं।
मरांडी ने कहा — मैंने संकल्प यात्रा के दौरान कई बार ये बात दोहराई थी कि हेमंत सोरेन सरकार और उसके सहयोगी कांग्रेस पार्टी के नेता झारखंड के संसाधनों को हड़पकर सिर्फ अपने और अपने परिजनों की तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं।