रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद रांची स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि यह जीत जनता की और हमारे उन कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने इस तपती धूप में प्रचार और प्रसार किया। उन्होंने कहा कि यह सीएनटी-एसपीटी और स्थानीयता पर रघुवर दास के विरोध में जनमत है। उन्होंने आरोप लगाया कि लिट्टीपाड़ा में सरकार की पूरी नौकरशही सक्रिय थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान सरकारी मशीनरी का भी दुरूपयोग किया गया। 272 बूथ मे से 50 ईवीएम मशीन खराब थी, जिसे आपत्ति के बाद बदला गया था। महागठबंधन की बात को एक सिरे से खारिज करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हम ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं की थी, लेकिन इसके बावजूद जिन्हें लगा उन्होंने हमारा समर्थन किया। प्रेसवार्ता के बाद हेमंत सोरेन के आवास पर जमकर जीत का जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने फिरायालाल चौक पर भी जीत की खुशी मनायी।