रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने बतौर सदस्य आयोग में पद स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में सदस्य के रूप में पद संभालने में उन्होंने असमर्थता जाहिर की है। पत्र में डॉ शाहिद ने कहा कि आठ जनवरी 2013 से सात जनवरी 2016 तक मैं आयोग के अध्यक्ष पद पर रहा। अध्यक्ष के रूप में राज्य सरकार द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपा गया, उसे पूर्ण करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। कई कार्य पूर्ण हुए और कई अपूर्ण भी रह गए। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार द्वारा आयोग के पुर्नगठन के बाद जो नई टीम बनाई गई है, वह अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करते हुए राज्य के अल्पसंख्यकों को सभी क्षेत्रों में विकास के पथ पर ले जाएंगे। पत्र में उन्होंने कहा है कि आयोग की नई टीम में मेरा नाम सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है। इसके लिए मैं आभारी हूं। परंतु जिस आयोग का मैं अध्यक्ष था, उसी आयोग में सदस्य के रूप में कार्य करना मेरे लिए उचित प्रतीत नहीं होता है।