रांची : रांची के चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में चुटिया इलाके की सुरक्षा व्यवस्था के सिलेसिले में वहां के निवासियों की बैठक हुई । इस बैठक में चुटिया सहित रांची के सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की गयी। सीसीटीवी लगाने की मांग को लेकर चुटिया क्षेत्र के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों से शीघ्र मिलेगा ।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को मदद करने का भी निर्णय चुटिया के लोगों ने किया है। समाजसेवी बाबूलाल ठाकुर को गोली मारकर जख्मी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।
बैठक में मुख्य रूप से ललिता महतो, मुनचुन राय ,सुरेश साहु ,रवि सिंह, क्षत्रधारी माहतो, गुजा तिर्की, कृष्ण साहु, दीपक विश्वास, जनार्दन, धंजु नायक,कैलाश केसरी, डीसी महतो, अजय ठाकुर ,अनिल राम ,बबलु साहु किशोर नायक, कृष्णा सहाय, सदाज नायक, शामू नायक, अंशु चौधरी आदि उपस्थित थे ।