सपने दिखाकर युवा हमेशा छले गये : अनिल अंशुमन

रामगढ़ : हेसालौंग के जयंत भवन में जसम द्वारा ‘युवा संवाद’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । जसम के राज्य सचिव अनिल अंशुमन ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सवालों पर युवाओं को सपने दिखाकर हमेशा छला गया है। युवा एक बड़ी शक्ति है और इस वजह से युवा बाजार के निशाने पर हैं। ऐसे में युवा को अपनी बेहतरी के लिये स्वंय संगठित और सचेत होना होगा।

सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा साहित्यकार डॉ. लालदीप गोप ने कहा की युवाओं को अधिक से अधिक सकारात्मक राजनीतिक में सक्रिय होना होगा। विशेष वक्ता के रूप में बोलते हुए झारखंडी भाषा शोधकर्ता सोनी तिरिया ने कहा कि अपनी भाषा-संस्कृति से जुड़े बगैर हमारा विकास अधूरा है। युवा अधिवक्ता जन्मजय तिवारी ने युवाओं को सामाजिक सरोकार से जुड़ने पर बल दिया।सेमिनार में जसम के राष्ट्रीय पार्षद जयवीर हासंदा, जागरण टीम के धनंजय शर्मा, संथाली टीम मशाल के चंद्रदेव सोरेन, राजेश गोप, शोध् छात्र कृष्णा गोप, जगमोहन गोप, मा.यु.मो. के मनीष यादव,आइसा के पूर्व पार्षद सुशांत कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया। सेमिनार में युवाओं के बीच विशेष सामाजिक-सांस्कृतिक जागरण अभियान चलाकर उन्हें सामाजिक तौर पर सक्रिय बनाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *