♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को झारखंड के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर और वहां पूजा अर्चना की।
उन्होंने स्थानीय बोरिया आश्रम में बोरिया बाबा उर्फ हरेराम आचार्य से बंद कमरे में मुलाकात कर पूजा भी की। उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे जाने पर महाराष्ट्र की राजनीति और शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की बड़ी जीत होने जा रही है। हम बिहार में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हमारी गठबंधन की जीत की कामना को लेकर माता छिन्नमस्तिका के दरबार में आए हैं।
रजरप्पा मंदिर में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की पूजा अर्चना
