♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
पटना: बिहार में एनडीए की नीतीश सरकार एकबाद फिर बनती हुई दिखाई पड़ रही है। एनडीए और महागठबंधन के बीच कई सीटों पर जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा – बिहार की जनता ने विकास के लिए नया फैसला सुनाया। बिहार ने एडीए के संकल्प पर भरोसा किया। यह एनडीए के लिए एक नया अवसर है।
बहरहाल बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे चल रहा है. फिलहाल एनडीए 124 और महागठबंधन 111 सीटों पर आगे चल रही है। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है। रात 11 बजे तक बिहार की 179 सीटों पर फैसला हो गया। एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने 49, जेडीयू ने 31, हम ने तीन और वीआईपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं महागठबंधन में आरजेडी ने 60, कांग्रेस ने 13 और माले ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की। सीपीएमम को दो और सीपीआई को एक सीट पर सफलता हाथ लगी है।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर विकासवाद का परचम लहराया है।