♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: आम लोगों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों के भारी दबाव के बीच नदियों और तालाबों के किनारे छठ घाटों पर झारखंड सरकार ने संशोधित दिशानिर्देश जारी कर छठ पूजा की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सीएम ने पूजा के सुरक्षित आयोजन को लेकर कई निर्देश भी दिए।
इससे पहले सरकार ने घाटों पर पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध लगाते हुए लोगों से घरों में ही छठ पूजा करने की अपील की थी। भाजपा और हिंदू संगठनों समेत झामुमो, कांग्रेस और सरकार के सहयोगी दलों ने भी जनभावना के मद्देनजर सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था। जगह-जगह फैसले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे थे।
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी, वित्त विभाग की प्रधान सचिव हिमानी पांडेय, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक ने भी अपनी राय रखी।