♦ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के लिए 10 दिसंबर को संस्था की वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये जाएंगे। विद्यार्थियों को उनकी डिग्री उनके स्थायी पते पर भेज दी जाएगी।
♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: बीआईटी मेसरा में इसबार 30वां दीक्षांत समारोह 12 दिसम्बर को वर्चुअल मोड में होगा। समारोह की शुरूआत सुबह 11 से होगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन डिग्रियां दी जाएंगी।
इसमें स्नातक पाठ्यक्रम के विभिन्न संकाय के टॉपर 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। साथ ही, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के सफल विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य और वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ विजय कुमार शाश्वत होंगे। इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और संस्थान के अध्यक्ष सीके बिरला भी मौजूद रहेंगे।