ज्रेडा के पूर्व निदेशक सहित तीन के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की प्राथमिकी

♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे ज्रेडा (झारखंड रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के पूर्व निदेशक निरंजन कुमार सहित तीन अधिकारियों पर सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में प्राथमिकी दर्ज की गयी। उनपर सरकारी खातों से 170 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान करने सहित अन्य आरोप हैं।
तीनों पदाधिकारियों पर पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करने के आरोपों की प्रारंभिक जांच (पीई) में पुष्टि हो गई थी। जिनपर प्राथमिकी दर्ज करने की स्वीकृति मिली है, उनमें निरंजन कुमार के अलावा तत्कालीन परियोजना निदेशक अरविंद कुमार, बलदेव प्रसाद और ज्रेडा में प्रतिनियुक्त रहे विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रीराम सिंह शामिल हैं। अब एसीबी इन तीनों आरोपितों के खिलाफ अनुसंधान शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *