♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: कोरोना महामारी से काफी हद तक उबरने और लंबे समय के बाद रांची और झारखंड के अलग-अलग इलाकों के स्कूल में फिर बच्चों और मास्टर साहब की आवाज गूंजने लगी है। सोमवार को 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। हालांकि स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या कम थी, लेकिन माहौल सामान्य होते हालात को बयां कर रहे थे। स्कूल के मुख्य गेट पर ही एंट्री से पहले छात्रों के बैग और हाथों को सैनिटाइज किया गया। बॉडी टेंपरेचर सही होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को क्लास में एंट्री दी गई।
सभी बच्चे अपने साथ अभिभावकों से सहमति पत्र साथ लाए थे। जिन बच्चों के पास घोषणा पत्र नहीं था कक्षा में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी। सोमवार को जहां शहर के जहां सारे हायर सेकेंड्री स्कूल खोल दिए गए। वहीं प्राइवेट स्कूलों में अभी मंत्रणा का दौर जारी है। कुछ स्कूल खुले हैं जबकि आधे से ज्यादा अभी भी बंद हैं। उम्मीद है कि जनवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे।