रांची : डीपीएस रांची में नये सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व कक्षा प्रबंधन उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीपीएस के विवेकानंद सभागृह में ’कक्षा प्रबंधन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया आजीवन और अनवरत चलती रहती है। विद्यालय प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता कुणाल सीकरी ने अपने ज्ञान का परिचय देते हुए दो सत्रों के इस कार्यक्रम में समयानुकूल प्रबंधन शिक्षा एवं आज की शैक्षणिक परिस्थिति विषय पर चर्चा करते हुए उसकी मुख्य समस्याओं एवं उनका निदान तथा संतुलन विषय को कई उदाहरणों द्वारा समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कई बार कक्षाओं में ऐसी असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिक्षकों को इसका सामना धैर्य के साथ करना चाहिए। दूसरे सत्र में उन्होंने विभिन्न क्रियाविधि को आधार बनाते हुए विषयवार चार्ट बनाने के लिए शिक्षकों को आमंत्रित किया। इसके बाद प्रश्नोतर शैली में विषय -समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण प्रशस्ति पत्र प्राचार्य के हाथों दिया गया।