रांची : चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के तत्वाधान में बुधवार को पीपरटोली आँगनबाड़ी सेन्टर में बच्चां के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया। गाँव के मुखिया फागु उराँव ने कहा कि पीपरटोली गाँव के बच्चे ज्यादा असुरक्षित है क्योंकि उनके माता-पिता शराब का सेवन करते हैं। ऐसे बच्चे स्कूल ना जाकर गली में घूमते हैं और नशापान करते हैं। इसके अलावा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे गली-गली में कचड़ा चुनने का काम करते हैं।
उन्होंने सभी से अपील की कि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की पढ़ाई करायें और उन्हें नशामुक्त करें। चाइल्ड लाइन के वोलेन्टियर दुर्गा उराँव ने चाइल्ड लाइन द्वारा दी जाने वाली सुविधाआें एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन की कार्यकर्ता रिंकु कुमारी नें कहा कि कोई भी व्यक्ति 24 घंटा उपलब्ध चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नं. 1098 पर फोन कर देख-रेख की जरूरत वाले बच्चों को मदद पहुँचा सकता है। आँगनबाड़ी सेविका वाणी बोदरा व सेविका सुमित्रा तिग्गा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।