रांची : रांची के अरगोड़ा थानाक्षेत्र के हरमू इलाके में पिछले शुक्रवार को सुबह हुई करीब बीस लाख रुपये के सोना लूट कांड में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गये जेवरात की भी बरामदगी हुई है। पकड़े गये अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़े गये अपराधियों में से एक अपराधी तौसिफ उर्फ दानिश 14 वर्ष पूर्व रांची में हुए राजू धानुका हत्याकांड का भी आरोपी है और पिछले 14 वर्षों से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। इस दौरान उसने कई अपराध भी किये। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।
बहरहाल गिरफ्तार अपराधियों में तौसिफ, दिनेश प्रजापति ,हरि गोप, जातिश महतो,करण सिंह, तौकीर आलम और असलम अंसारी है।
रांची: सोना लूट मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार, राजू धानुका हत्याकांड का आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा
