♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में रहने वाले 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को भी गुरुवार (1 अप्रैल) से कोरोना का टीका लगेगा। राज्य के सभी जिलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
टीकाकरण की वही प्रक्रिया होगी जो पूर्व से अन्य लोगों के टीकाकरण में लागू है। ऑनलाइन निबंधन के अलावा टीका केंद्रों पर भी ऑफलाइन निबंधन होगा। टीका लेने के लिए आधार कार्ड लाना जरुरी होगा। भारत सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीका लेने के लिए एक जनवरी, 2021 को बेस तथा एक जनवरी, 1977 को कट ऑफ डेट तय किया है अर्थात जिनका जन्म एक जनवरी 1977 से पहले हुआ है वे ही टीका ले सकते हैं।