♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रिश्वत लेते गिरफ्तार की गयी खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह की जमानत याचिका बुधवार को एसीबी के विशेष जज प्रकाश झा की विशेष अदालत ने खारिज दी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें अभी रांची के होटवार जेल में ही रहना पड़ेगा। बीते 25 फरवरी को एसीबी की टीम ने मीरा सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
अभी जेल में रहेंगी खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी, जमानत याचिका खारिज







Who's Online : 0