♦Laharnews.com Desk ♦
कोरोना महामारी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की मई सत्र की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। जेईई मेन की मई सत्र की परीक्षा 24, 25, 26, 27 व 28 मई को होने वाली थी। एनटीए ने कहा है कि नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। जब भी नई तिथि घोषित होगी, इसके 15 दिन बाद ही परीक्षा होगी। इससे पहले एनटीए ने अप्रैल सत्र की 27, 28 व 30 अप्रैल की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया है।
इससे पहले एनटीए ने नेट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। इसी तरह सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। दूसरी ओर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। इन सभी परीक्षाओं पर फैसला एक जून को लिया जाएगा।
JEE Main 2021: जेईई मेन की मई सत्र की परीक्षा भी स्थगित
