प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा- 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के देश के सभी नागरिकों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन मुफ्त लगेगी। इसके लिए केंद्र सरकार प्रत्येक राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदेगी और फिर इसे राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। अगल कोई निजी अस्पतालों में वैक्सीन लेना चाहता हो तो उसके लिए 25 फीसदी वैक्सीन निजी अस्पताल सीधे कंपनी से खरीद सकेंगे।
दूसरी महत्पूर्ण घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाने की बात कही। नवंबर-2021 तक केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी।