महाराष्ट्र के पुणे में एक कैमिकल फैक्ट्री में आग 17 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में 15 महिलाएं हैं। हादसे में कई के लापता होने की खबर है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। जानकारी के अनुसार यह एक सैनेटाइजर की कंपनी है। इसके अलावा यह कंपनी एयर, वाटर और सरफेस ट्रीटमेंट केमिकल का उत्पादन और सप्लाई करती है। बताया जा रहा है कि कैमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग बुझाने में भी काफी दिक्कते आई थीं।
पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन वहां भेजे गए थे। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद कुछ कर्मचारी लापता भी हो गए थे।बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी हुई थी उस वक्त वहां 30 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे।