रांची, 30 मार्च : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा और झामुमो के नेता लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में वहां की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास का सपना और आदिवासी हितों की बात कर वे वहां के मतदाताओं को बरगला रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करने हुये उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा और झामुमो को वोट देने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू और झामुमो नेता स्टीफन मरांडी ने इस क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है। लिट्टीपाड़ा के पंचुवाड़ा में पैनम कोल माइंस के भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर स्टीफन और हेमलाल ने जनता की बात नहीं सुनी थी। राजमहल पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के साथ हुये समझौते का पैनम कंपनी ने उल्लंघन किया था। इस सिलसिले में चल रहे आंदोलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर बालसा की हत्या भी हुयी थी। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता दोनों की चाल समझ रही है। इसलिये इस बार वहां की जनता झाविमो प्रत्याशी क्रिस्टो सोरेन का समर्थन करेगी। ऐसा उनका विश्वास है।